विश्व कैन्सर दिवस 4 फ़रवरी को मारवाड़ी युवा मंच जयपुर कैपिटल एवं जयपुर मूमल के संयुक्त तत्वावधान में सेंट्रल पार्क में एक जागरूकता अभियान चलाया गया।
इसके तहत उपस्थित जन समूह से कैन्सर कारक चीज़ों के सेवन ना करने के लिए लगभग 458 शपथ पत्र भरवाए गए और पोस्टर और बैनर के माध्यम से कैन्सर से बचने का संदेश दिया गया।
कार्यक्रम:
दिनांक: 4 फ़रवरी शनिवार
स्थान: सेंट्रल पार्क गेट नम्बर 3
समय: प्रातः 7.30 से 8.30