About Marwari Yuva Manch

About Marwari Yuva Manch Jaipur Capital

About Marwari Yuva Manch Jaipur Capital

परिचय: मारवाडी युवा मंच, जयपुर कैपिटल

अखिल भारतीय मारवाडी युवा मंच की जयपुर शाखा मारवाडी युवा मंच, जयपुर कैपिटल शाखा एक गैर लाभकारी सेवा संगठन है। 28 मई 2013 को जयपुर में गठित यह शाखा राजस्थान की सबसे बडी शाखा है इस शाखा का मुख्य उद्वदेश्य जाति, धर्म, लिगं, संप्रदाय के भेदभाव बिना समाज को विभिन्न क्षेत्रों में सेवा प्रदान करना है।

अखिल भारतीय मारवाडी युवा मुच के 6 राष्ट्रीय प्रकल्पों के साथ ही साथ जयपुर कैपिटल शाखा विभिन्न तात्कालित भौगोलिक एवं क्षैत्रीय सेवा कार्यों में संलग्न है। मारवाडी समाज की संस्कृति, उत्सव एवं मायड़ भाषा के प्रचार-प्रसार में शाखा निरन्तर तत्पर है। राजस्थान की संस्कृति, भाषा एवं राजस्थानी तौर तरीकों में विश्वास रखने वाले 18 से 40 वर्ष के युवाओं का मारवाडी युवा मंच, जयपुर कैपिटल में सदस्यता हेतु सदैव स्वागत है।