मारवाड़ी युवा मंच जयपुर मूमल शाखा द्वारा आज पूर्णिमा यूनिवर्सिटी में एक सेमिनार आयोजित किया। सेमिनार में जयपुर के प्रसिद्ध दुर्लभ जी अस्पताल की वरिष्ठ कैन्सर रोग विशेषज्ञ डॉक्टर श्री उमेश खंडेलवाल जी ने लगभग एक घंटे की presentation दी और कैन्सर की भयावहता के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
यूनिवर्सिटी में इस कार्यक्रम को करने का उद्देश्य यह रहा कि ज़्यादातर छात्र इस उम्र में धूम्रपान, गुटखा और कई अन्य कैन्सर जनित चीज़ों का सेवन करना शुरू करते हैं और अपने जीवन को ख़तरे में डाल लेते हैं। जिसका परिणाम आने वाले समय में उनको और उनके परिवार को भुगतना पड़ता है।
लगभग 300 छात्र छात्राओं की उपस्थिति इस कार्यक्रम में रही और सभी से कैन्सर जागरूकता से सम्बंधित डूडल पेपर भरवाए गए।