मारवाड़ी युवा मंच जयपुर मूमल और जयपुर कैपिटल शाखा द्वारा आज लंगर के बालाजी के पास नाहरगढ़ रोड के पास स्थित "नेत्रहीन कल्याण संस्थान" को वाटर कूलर मय वॉटर फ़िल्टर समर्पित किया गया।
इस अवसर पर मंच की दोनो शाखाओं के 50 सदस्यों के साथ प्रदेश अध्यक्ष केदार गुप्ता, प्रदेश कोषाध्यक्ष श्रीमती शिवानी हल्दिया, पूर्व महापौर श्रीमती ज्योति खंडेलवाल और अमृतधारा लगाने में प्रेरक शैलेश हल्दिया उपस्थित रहे।
"अमृतधारा" के तहत जयपुर में यह 7वाँ स्थाई वॉटर कूलर स्थापित किया गया है ।